नहीं .
यह शब्द भी कित्तना ज़ोरदार है! इतना शक्तिशाली शब्द है कि उसको बतानेवाले सोचके समझके बोले तो कोई
अपराध नहीं .. लेकिन ऐसा मालुम होता है कि लोग कुछ सोचे बिना ही नहीं नहीं कहकर हर तरफ के दुःख को
खरीद लेते हैं.
कुछ समय , नहीं का अर्थ हाँ भी होता है.
आईये... पुराने और आज के ज़माने में कुछ फिल्म गीतों के सुनेंगे जिनमें पहला शब्द वाक्य में नहीं हो.
बुला नहीं देना...ज़माना बुरा है. लता जी और रफ़ी .
bhula nahin dena..zamana bhura hai lata and rafi
ऋषि कपूर कहते हैं.....मैं शायार तो नहीं. फिल्म बाबी में.
mai shayaar to nahin... rishi kapoor ...bobby
इसी फिल्म और एक गाना ... मैं नहीं बोलना.
main nahin bolna...Bobby
मुहमद रफ़ी का यह गाना हम कभी नहीं भूल पायेंगे. लगता नहीं कि दिल मेरा ...
lagta nahin dil mera mohd.rafi 1960
तू नहीं और सही और नहीं तो और सही ....मुकेश गाते हैं. क्या आज कोई ऐसा गा सकता है ?
tu nahin aur sahi aur nahin to aur sahi...mukesh
नहीं सामने... यह मशहूर गीत अवश्य सुने.
nahin samne
सड़क फिल्म में जो गीत आप सुने जा रहे है, वह सैकड़ो गा राहे हैं आज भी.
rahne ko ghar nahin sadak
खबर नहीं ...
khabar nahin
इश्क छुपता नहीं छुपाने से ... करीना कपूर और अक्षय
ishq chuptha nahin chupanee se kareena kapoor akshay
ऐसे ऑंखें नहीं देखा... फिल्म : आपको पहले भी कहीं देखा है.
aise ankhen nahin dekha .. appko pahle be kahin dekha hai
माना जनाब ने फुकारा नहीं... किशोरे बिया गाते हैं. देव आनंद और नूतन फिल्म : पेइंग गस्त में.
mana janab ne pukhara nahin...kishore Paying Guest...Dev Anand Nutan
चीन और अरब हमारा...रहने को घर नहीं...सारा जहां हमारा..... राज कपूर.
cheen aur arab hamara...rahne ko ghar nahin hain saara jahan hamara...raj kapoor
नहीं होना ता...लेकिन हो गया.. परदेश फिल्म में.
nahin ho tha..lekhin ho gaya... pardesh
No comments:
Post a Comment